हीरानंदानी ग्रुप की बढ़ी मुश्किलें! निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन को ईडी ने तलब किया है।मुंबई/महाराष्ट्र:फेमा प्रावधानों के तहत हीरानंदानी समूह से जुड़े चार परिसरों की तलाशी के बाद ईडी ने निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन को समन भेजा है. निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन को ईडी ने किया तलब/प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार (26 फरवरी) को फॉरेन एक्सचेंज वॉयलेशन मामले में पूछताछ के लिए मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर हीरानंदानी ग्रुप के प्रमोटर निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को तलब किया है. सूत्रों के हवाला से बताया कि पिता-पुत्र से मुंबई में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी ने यह समन ऐसे समय में जारी किया है, जब जांच एजेंसी ने बीते गुरुवार को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) प्रावधानों के तहत हीरानंदानी समूह और समूह की संस्थाओं से जुड़े चार परिसरों की तलाशी ली.ईडी अधिकारी समूह की कुछ संस्थाओं के खिलाफ पनवेल और चेन्नई में दो आवास परियोजनाओं के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के माध्यम से 400 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धनराशि प्राप्त करने की जांच कर रहे हैं.कथित तौर पर एफडीआई प्राप्त करने वाली समूह संस्थाओं में से एक ने बैंकों से लिया गया कर्ज नहीं चुकाया और उसे नॉन- प्रोफिट एसेट घोषित कर दिया गया. बाद में ऋण वसूली न्यायाधिकरण की कार्यवाही के चलते इस परियोजना को हीरानंदानी समूह की एक अन्य यूनिट ने अपने कब्जे में ले लिया.इसके अलावा जांच एजेंसी कथित तौर पर हीरानंदानी समूह के प्रमोटरों से जुड़े ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (BVI) स्थित ट्रस्ट के लाभार्थियों पर लगे आरोपों की भी जांच कर रही है. कथित तौर पर हीरानंदानी ने 2006 और 2008 के बीच ट्र्स्ट ने कथित तौर पर कम से कम 25 कंपनियां और एक ट्रस्ट स्थापित किया था.इस बीच, ईडी ने स्पष्ट किया है कि यह जांच टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ की जा रही एक अन्य फेमा जांच से जुड़ी नहीं है, जिन्हें पिछले साल दिसंबर में लोकसभा सांसद के रूप में निष्कासित कर दिया गया था.जांच एजेंसी की तलाशी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हीरानंदानी समूह ने जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया. ग्रुप ने कहा, “हमने विभाग की ओर से मांगी गई सभी जानकारी देकर जांच में पूरा सहयोग दिया है. चूंकि जांच 15 साल पुराने घटनाक्रम से संबंधित है, इसलिए पुराने रिकॉर्ड खंगालने में समय लगा. समूह का मानना है कि ईडी इस बात से संतुष्ट है कि फेमा का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।
मोक्ष पथ पर अग्रसर हो रहे दीक्षार्थी भाइयों की गोद भराई सानंद संपन्न हुई।
6 hours ago
*श्री नीलकंठेश्वर शासकीय महाविद्यालय में विधि शिक्षण प्रारंभ कराए जाने एवं शहर के चारों कुंड के संरक्षण संवर्धन हेतु प्रभारी मंत्री को विधि प्रकोष्ठ द्वारा दिया गया मांग पत्र।*
9 hours ago
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना
9 hours ago
हरसूद पुलिस द्वारा ढाबा संचालक के विरूद्ध अवैध शराब रखने पर से 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
9 hours ago
*सद्भावना मंच कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर शान से फहराया गया तिरंगा झंडा*
9 hours ago
*15 अगस्त को स्व. मेजर स्वरूप सिंह मंडलोई की स्मृति में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जागरुकता, रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह*
9 hours ago
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिंधी समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई देश प्रेम से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां*
9 hours ago
*सिंधी समाज द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाया गया थदड़ी पर्व*
9 hours ago
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कवि कला संगम परिवार द्वारा आयोजित हुई काव्य गोष्ठी*
10 hours ago
रामजस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आजादी की 79 वी वर्षगांठ मनाई गई