Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में छः करोड़ पांच लाख रूपये की लागत से का शिलान्यास भूमि पूजन

भानू प्रताप शाही विधायक

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा  का रिपोर्ट गढ़वा

भवनाथपुर से

प्रखंड मुख्यालय परिसर में छः करोड़ पांच लाख रूपये की लागत से का शिलान्यास भूमि पूजन कर किया। कहा कि यहाँ आवास नही होने के चलते प्रखंड के अधिकारीयों को दूसरे जगह रहना पड़ता था, अब इस कैंपस में बीडीओ, सीओ और अन्य अंचल व प्रखंड कर्मियों के आवास बन जाने से प्रखंड क्षेत्र के लोगो को किसी भी काम के लिए अधिकारीयों का इंतजार नही करना पड़ेगा। कहा कि बगही नदी पर चेक डैम बनने के बाद पानी का लेयर बढ़ जायेगी तथा इस क्षेत्र के किसानो का सैकड़ो एकड़ फसलयुक्त भूमि सिंचित होगी। कहा आज जो कुछ जमीन में किसानों की हरियाली दिख रही है उसका कारण है की मेरे कार्यकाल में भगोडीह ग्रिड त्यार होने के बाद किसानों को 20 घंटे बिजली मिल रही है किसान डीजल के बजाय बिजली से मोटर चला रहे है ।भानू प्रताप शाही विधाय

 

आने वाले समय में बगही नदी पर पुल का निर्माण भी कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लगा हुआ झंडे को देख कर भागने वाले पदाधिकारी जब आठ महीने के बाद भाजपा का सरकार बनेगी तो उन्हें यहाँ आना होगा नही तो उन्हें झारखंड से भागना पड़ेगा। कहा कि अबुआ आवास में गरीबो को दरकिनार कर सरकारी नौकरी, चार पहिया और पांच एकड़ भूमि वालो अबुआ आवास दिया जा रहा है, मैं उन्हें बता देना चाहता हु कि भाजपा की सरकार बनते ही अबुआ के बबुआ सलाखों के पीछे होंगे। कहा जेएमएम सरकार में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी इस कदर बढ़ गई है, कि जनता त्राहिमाम कर रही है, उन्होंने कहा कि जब आठ महीने के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनने के 45 घण्टे के अंदर घरेलु कार्यों के लिए बालू मुफ्त किया जायेगा। भानू प्रताप शाही विधाय

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!