उत्तर प्रदेशगोंडा

एक ही दिन दो चोरियां दहशत में नगर पंचायत वासी चोरों ने नगदी समेत उड़ाए ज़ेवर

धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के इन्दिरा नगर चौराहे पर स्थित रिया ज्वैलर्स एवं साड़ी सेन्टर व रमेश कुमार फोटो एवं विडियो ग्राफी की दुकान पर चोरों ने शटर तोड़कर चुरायें रूपए ज़ेवर और लैपटॉपएक ही दिन दो चोरियां दहशत में नगर पंचायत वासी चोरों ने नगदी समेत उड़ाए ज़ेवर गोण्डा । जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के इन्दिरा नगर चौराहे पर स्थित रिया ज्वैलर्स एवं साड़ी सेन्टर व रमेश कुमार फोटो एवं विडियो ग्राफी की दुकान पर चोरों ने शटर तोड़कर चुरायें रूपए ज़ेवर और लैपटॉप आपको बता दे की धानेपुर नगर पंचायत पूर्व गली के निवासी श्री राम सोनी जो की इंदिरा नगर चौराहे पर चंद्रहास मिश्रा के मकान में एक रूम किराए पर ले रखा था वहीं पर वह ज्वेलर्स और साड़ी की दुकान कर रहा था शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे मकान मालिक का फोन आया और जानकारी दी गई कि आपका शटर टूटा हुआ है और कुछ सामग्री बाहर बिक्री पड़ी है जानकारी मिलने पर तुरंत वहां पहुंचा तो देखा कि हमारे दुकान से पैसे और जेवर तथा कुछ कपड़े गायब थे वहीं से महज 200 मीटर दूर एक और दुकान जो की सुकरोलिया गांव के रहने वाले रमेश शुक्ला जी चला रहे थे सुबह जब वह दुकान पर आए तो उन्होंने भी देखा कि उनके शूटर को तोड़ करके चोरों ने मोबाइल लैपटॉप पेन ड्राइव एवं प्रिंटर मशीन लेकर कर चोर रफू चक्कर हो गए दोनों ने थाना धानेपुर फोन किया मौके पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी ने पहुंच कर छानबीन जारी किया और कहां बहुत जल्द चोरियां करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे उन्होंने वहां पर आस पास लगें सी सी टी वी कैमरे को भी खंगालने के लिए हल्का सिपाही को कहा। अहमद रजा खान जिला संवाददाता गोंडा वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!