
निमाड़ ताइक्वांडो क्लब के तीन खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नर्मदा पुरम पहुंचे।
खंडवा। हमारे जिले में हर विधा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है इन प्रतिभाओं को यदि मंच एवं अच्छे प्रशिक्षक मिल जाते हैं तो यह प्रतिभाएं अपने हुनर के माध्यम से खंडवा का नाम देश-विदेश में रोशन करती हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खेल के मामले में लगातार हमारा जिला आगे बढ़ रहा है। निमाड़ ताइक्वांडो क्लब के लिए गर्व का अवसर है कि क्लब के तीन होनहार खिलाड़ी श्रद्धा अग्रवाल, आदर्श बिसारे और ऋषि भोरगे खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत आयोजित ताइक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। सुनील जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता 27 से 29 जनवरी तक नर्मदापुरम में आयोजित हो रही है, जिसमें तीनों खिलाड़ी खंडवा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
खिलाड़ियों के चयन पर क्लब में हर्ष का माहौल है। क्लब के संरक्षक मोहन काशिव, शुभम जैन, संचालक मुगीस खान, सुनील जैन, सचिव भगवान दास सुंगत सहित राजेंद्र राजपूत, मोहम्मद जैद, फैजान खान और शिवांश कुशवाहा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। क्लब पदाधिकारियों ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने नियमित अभ्यास, अनुशासन और मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। राज्य स्तरीय मंच पर खंडवा का प्रतिनिधित्व करना जिले के लिए सम्मान की बात है। सभी ने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले और क्लब का नाम रोशन करेंगे।












