
*महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत कुंडलेश्वर वार्ड एवं स्मार्ट सिटी स्थित ओवरहेड टैंकों का विधिवत पूजन*
खण्डवा//
अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत नगर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में आज कुंडलेश्वर वार्ड एवं स्मार्ट सिटी क्षेत्र में स्थित ओवरहेड टैंकों का महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में विधिवत पूजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव, श्री सोमनाथ काले, श्री अनिल वर्मा, श्री दीना पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान शहर की कुल पांच टंकियों में से मध्य क्षेत्र की दो प्रमुख टंकियों के वाल्व खोलकर विधिवत पूजन किया गया तथा जलापूर्ति प्रणाली की सफल परीक्षण प्रक्रिया भी संपन्न हुई। परीक्षण के सकारात्मक और प्रत्यक्ष परिणाम सामने आए, जिसके तहत हरिगंज जैसे क्षेत्रों में, जहां पूर्व में जलापूर्ति नहीं पहुंच पाती थी, वहां अब बिना मोटर के लगभग 7 फीट ऊंचाई तक जलापूर्ति संभव हो सकी है।
यह उपलब्धि अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत किए जा रहे तकनीकी सुधारों और योजनाबद्ध क्रियान्वयन का परिणाम है, जिससे नगरवासियों को नियमित, पर्याप्त एवं दबावयुक्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। नगर निगम द्वारा आने वाले समय में भी इसी प्रकार चरणबद्ध ढंग से जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के प्रयास जारी रहेंगे।












