
“संकल्प से समाधान” अभियान के तहत नागरिकों से ले रहे हैं आवेदन
—
खण्डवा//
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर राज्य सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाने के लिये प्रदेश में इन दिनों #संकल्प_से_समाधान अभियान प्रारम्भ किया गया है। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले की ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में नागरिकों से सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। आवेदनों के एकत्रीकरण के लिए दल गठित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आयोजित शिविरों में अभी तक जिले में कुल 15,500 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
#कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि “संकल्प एवं समाधान” अभियान का प्रथम चरण आगामी 15 फरवरी, 2026 तक जारी रहेगा। प्रथम चरण में आवेदन प्राप्त कर द्वितीय चरण में इनका निराकरण किया जाएगा। द्वितीय चरण 16 फरवरी, से प्रारंभ होकर 16 मार्च तक जारी रहेगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्ड स्तर के दलों में शामिल अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविरों के अलावा घर घर जाकर भी आवेदन प्राप्त करें। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवेदन संकलन की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।












