
समस्त जनपदवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । एड. (रामबहादुर सागर)
राष्ट्रीय सचिव समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहनी
मिशन-2027: मिलक-शाहबाद में गरजे राम बहादुर सागर, बूथ मजबूती के साथ जन-जन तक पहुँचाई सपा की विचारधारा
मिलक-शाहबाद। समाजवादी पार्टी के संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के उद्देश्य से समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर ने रविवर क़ो 38-विधानसभा मिलक-शाहबाद के ग्रामीण क्षेत्रों का तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नईमगंज, मित्तरपुर, खरसोल और बड़ेगाँव जैसे ग्रामों में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ के संकल्प को दोहराया।

बूथ मजबूती पर जोर और नीतियों का प्रचार किया
भ्रमण के दौरान राम बहादुर सागर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियां ही समाज के हर वर्ग के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए समाजवादी पार्टी की जनहितकारी योजनाओं और बाबा साहेब के संवैधानिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
“हमारा लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि हर बूथ पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता को मजबूत करना है। जब हमारा बूथ मजबूत होगा, तभी हम जनविरोधी शक्तियों को परास्त कर पाएंगे। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष सुरजीत सिंह, रोहित, संदीप सिंह और अनीश बाबू मौजूद रहे।













