
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भाजपा कार्यालय एवं सांसद कार्यालय पर जिला अध्यक्ष श्री तोमर ने किया ध्वजारोहण,
गणतंत्र भारत की शक्ति, आत्मसम्मान और लोकतांत्रिक
चेतना का मुल आधार हें, ,,जिला अध्यक्ष श्री तोमर,,
खंडवा।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय एवं सिविल लाइन स्थित सांसद कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, समाजसेवी और प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 26 जनवरी के पावन अवसर पर प्रातः 8:00 बजे पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने पार्टी कार्यालय एवं सांसद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ सभी ने जन गण मन राष्ट्रगान गाया, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत ने संविधान को लागू कर एक संप्रभु, समाजवाद, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में संसार के पटल पर अपनी पहचान स्थापित की है। गणतंत्र भारत की शक्ति, आत्म सम्मान और लोकतांत्रिक चेतना का मूल आधार है, हमारे देश के जांबाज जवानों ने कुर्बानी देकर हमारे भारत देश को आजाद कराया, हमारे यह राष्ट्रीय पर्व धार्मिक त्योहारों से कम नहीं है,हम सब ने मिलकर 15 अगस्त और 26 जनवरी के इस राष्ट्रीय पर्व को धार्मिक पर्वों की भांति मनाना चाहिए, प्रत्येक व्यक्ति के दिल में राष्ट्रीय भावना जागृत रहना चाहिए, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि ध्वजा रोहण के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बजाज, विधायक कंचन मुकेश तनवे,महापौर अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, मुकेश तनवे, प्रवक्ता सुनील जैन, सुधांशु जैन प्रदीप यादव,हरीश सेन, स्नेहा पाराशर, गणेश गुरबाणी, आशीष चटकेले, प्रशांत मिश्रा मंगलेश तोमर , भारत पटेल, ऋरंगी उपाध्याय, प्रकाश यादव, संजय राणा, कन्हैया वर्मा, ओंकार जयसवाल, ममता बोरसे, रक्षा प्रजापति, प्रीति यादव, मोनिका बजाज, अन्नपूर्णा तंवर, मधु चौरसिया, ज्योति दशोरे पार्टी के पाषर्दगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।












