
माणिक्य स्मारक वाचनालय में डॉ राधेश्याम पटेल,पंडित जितेंद्र उपाध्याय ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
समारोहपूर्वक मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस
खंडवा/ माणिक्य स्मारक वाचनालय पर दिनांक 26 जनवरी सोमवार को प्रातः 8.30 बजे गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमे संस्था के सदस्य डॉ राधेश्याम पटेल,पंडित जितेंद्र उपाध्याय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया। समिति के कार्यकारिणी सदस्य प्रेमांशु जैन ने बताया कि देश के 77 वें गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व माणिक्य स्मारक वाचनालय बॉम्बे बाजार पर बनाया गया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष दिनेश पालीवाल,हरीश कोटवाले,गणेश गुरबानी,डॉ राधेश्याम पटेल,प्रेमांशु जैन,जितेंद्र उपाध्याय ,मोहन शर्मा ,जितेंद्र राठौर सहित स्टॉफ सीमा भावसार,राजेन्द्र राठौड़,कु.अरुणा दुबे,अशोक पालीवाल,राजवंती घायतड़के,प्राची भगत, पीयूष शाह,विदया बाई आदि उपस्थित थे ।












