
इंदौर: महापौर ट्रॉफी के क्वालिफायर मैच में R9CA ने खालसा किंग्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए R9CA ने 124/9 का स्कोर बनाया, जिसमें वरुण श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 41 रन (33 गेंद, 2 छक्के, 2 चौके) जोड़े। जवाब में खालसा किंग्स 104 पर सिमट गई। राज चौहान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट (19 रन) और वरुण ने 3 विकेट (19 रन) झटके।












