
सरस्वती शिशु मंदिर कोहदड मैं पूर्व आचार्य श्री पटेल ने एलसीडी एवं पंखे दिए दान में।

खंडवा। आचार्य सावन पटेल कोहदड द्वारा रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर कोहदड़ को शैक्षणिक सहयोग स्वरूप एक एलसीडी एवं चार छत पंखे प्रदान किए गए। इस सहयोग से विद्यालय के अध्ययन वातावरण में सुधार होगा। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर परिवार द्वारा आचार्य सावनजी का आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय परिवार ने कहा कि ऐसे सहयोग से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
उल्लेखनीय है कि आचार्य सावन जी पूर्व में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आचार्य एवं प्रधानाचार्य के रूप में सेवाएं दे चुके हैं, जिससे उनका विद्यालय से भावनात्मक जुड़ाव रहा है।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।












