
सुरगांवनिपानी डेवलपमेंट का हब, 300 उद्योगों के लिए हो रही है जमीन तैयार।

सांसद,विधायको, महापौर के प्रयासो से नवीन वर्ष में जिले की जनता को विकास का मिलेगा तोहफा।
खंडवा। अंग्रेजी नए साल पर सबको गिफ्ट देने की परंपरा है। परिजन भी कुछ नया करने की ललक रखते हैं। ऐसे में सरपंच से सांसद विधायक महापौर अध्यक्ष तक खंडवा जिले में जिस पार्टी की सत्ता है, वह भी जिलेवासियों को ऐसा तोहफा देना चाहती है, जिससे लोग खुश हो जाएं। इसी उपक्रम में जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि नए साल में करोडो रुपए की लागत से धूनीवाले दादाजी का संगमरमर से बनने वाला मंदिर का निर्माण गति पकड़ लेगा। सबसे महत्वपूर्ण सुरगांव निपानी क्षेत्र बनने जा रहा है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं क्षेत्र के विकास में सदैव तत्पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे के प्रयासों से यहां जल्द लगभग सौ एकड़ क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र अत्याधुनिक तरीके से डेवलप किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से औद्योगिक क्षेत्र के पास ही खंडवा जिले को नागचुन के पास सुरगांवनिपानी में बटालियन की सौगात जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्राप्त होने वाली है।
300 उद्योगों के लिए भूखंड
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बटालियन के साथ ही सुरगांवनिपानी में लगभग 100 एकड़ शासकीय भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने वाला है। जहां कई बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। उद्योग खुलने से खंडवा विकास के मामले में आगे बढ़ेगा । इस औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 300 से अधिक भूखंड स्थापित होंगे।
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि नए वर्ष में ही तीन पुलिया पर ओवरब्रिज इस साल पूरा होगा। औद्योगिक विकास के लिए देशगांव में भी औद्योगिक केंद्र खुलने जा रहा है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के अथक प्रयासों से संभावना है कि इस नवीन वर्ष में तीन पुलिया पर निर्माणाधीन तीन भुजाओं वाले पुल निर्माण का भी कार्य पूर्ण होगा, जिससे यातायात की समस्या दूर होगी। इसी नवीन वर्ष में सांसद श्री पाटिल के प्रयासों से रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए की लागत से आधुनिक स्टेशन का निर्माण भी प्रारंभ होगा। खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे के प्रयासों से इस नवीन वर्ष में खंडवा सिंगोट उदवंयन सिंचाई के माध्यम से कार्य में गति मिलेगी और कई गांवों के किसानों को खेत तक पानी प्राप्त होगा। खंडवा मुंदी सड़क मार्ग की भी मिलेगी स्वीकृति, एवं इसी वर्ष विशेष निधि राशि से कई सामाजिक निर्माण कार्य भी होंगे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा नगर में भी आधुनिक स्विमिंग पूल के निर्माण के पश्चात महापौर अमृता अमर यादव द्वारा शहर की प्रमुख सड़कों को कांक्रीट युक्त बनाया जाएगा। इसी नवीन वर्ष में निगम की नवीन दुकानों के साथ निगम का नवीन कार्यालय भी बनकर तैयार होगा। नवीन पाइपलाइन से बिना रुकावट के जनता को पानी प्राप्त होगा। इस नवीन वर्ष में पंधाना विधायक छाया मोरै के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की सड़कों के निर्माण के साथ अन्य कार्य एवं महत्वपूर्ण रूप से खंडवा डुल्हार सड़क मार्ग को गति मिलेगी। मांधाता विधानसभा क्षेत्र की तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर के साथ ही क्षेत्र में विधायक नारायण पटेल के प्रयासों से करोडो रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे जो खंडवा जिले की जनता के लिए नए वर्ष का तोहफा होंगे।












