
ग्राम पंचायत भामगढ़ में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया “बोरी बंधान”
—
‘खण्डवा//
‘मिशन अमृत संचय‘‘ अभियान के तहत खण्डवा जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जल संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। इसके तहत नदी नालों में बहते पानी को रोककर आसपास के क्षेत्र का जलस्तर बढ़ाने के उद्देश्य से गांव-गांव में बोरीबंधान संरचनाएं बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को खंडवा विकासखंड की ग्राम पंचायत भामगढ़ के मानपुरा नाले पर श्रमदान कर बोरीबंधान बनाया गया। यह कार्यक्रम नवांकुर संस्था उदय एकता सामाजिक विकास समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तथा किसानों के सहयोग से आयोजन किया गया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जगदीश पटेल ने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को “मिशन अमृत संचय” अभियान के तहत बोरी बंधान के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक राजकुमार मालाकार, नवांकुर समिति अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष विशाल तिरोले भी मौजूद थे।












