ताज़ा ख़बरें

केंद्रीय विद्यालय संगठन के 63वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन

दिनांक 15.12. 2025, सोमवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वा स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के सम्माननीय प्राचार्य राजकुमार आसनानी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसके अंतर्गत भाषण, केंद्रीय विद्यालय गीत, काव्य पाठ, नई शिक्षा नीति पर लघु नाटिका, समूह नृत्य एवं समूह गान का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय के सिद्धांत: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का परिचय देते हुए सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरक प्रसंग बताया गए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन किशोर कुमार मनवाणी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र,छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!