
संदिग्ध परिस्थितियों में कुक फ्लावर जॉनी की मौत: जैन मंदिर के पास मिला शव, पुलिस जांच में जुटी मवाना, मेरठ।

कुक फ्लावर जॉनी
मवाना क्षेत्र के बहसूमा थाना अंतर्गत आने वाले कुक फ्लावर जॉनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बुधवार सुबह कस्बा बहसूमा स्थित जैन मंदिर के पास उनका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही है गहन जांच
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब मौत के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि कोई सुराग मिल सके।
सीओ मवाना पंकज लवानीय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मौत के कारणों का खुलासा बाकी पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है।










