अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

सुकरौली विकासखंड के पिडरा ग्राम सभा में अधूरी सड़क और पुल बना दुर्घटनाओं का कारण

कुशीनगर जिले के सुकरौली विकास खंड अंतर्गत पिडरा ग्राम सभा में बनी सड़क और उस पर स्थित पुल की बदहाल स्थिति ग्रामीणों के लिए परेशानी और खतरे का सबब बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क निर्माण के दौरान पुल के बीचों-बीच बड़ा छेद छोड़ दिया गया है,

कुशीनगर जिले के सुकरौली विकास खंड अंतर्गत पिडरा ग्राम सभा में बनी सड़क और उस पर स्थित पुल की बदहाल स्थिति ग्रामीणों के लिए परेशानी और खतरे का सबब बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क निर्माण के दौरान पुल के बीचों-बीच बड़ा छेद छोड़ दिया गया है, जबकि पुल से जुड़े माइनर (छोटी नहर/सुरक्षा दीवार) का निर्माण अब तक नहीं किया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय या बारिश के दौरान इस पुल से गुजरना बेहद जोखिम भरा हो जाता है। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। कई बार लोग गिरते-पड़ते बचे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द पुल के छेद को ठीक कराया जाए और माइनर का निर्माण पूरा किया जाए, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले समस्या का समाधान हो सके। फिलहाल प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!