
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बस्तर की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को स्थानीय शहीद पार्क में सम्पन्न हुई, जिसमे कई मुद्दों पर एकराय हो सहमति बनी। प्राप्त जानकारी के अनुसार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की बैठक आहूत की गई. जिसमे उन्होंने बताया कि प्रदेश के एलबी संवर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन तथा क्रमोन्नति- समयमान वेतनमान के मुद्दे पर संघ आने वाले समय में उग्र लड़ाई लड़ेगी। सोना साहू प्रकरण के आधार पर लड़ी जा रही लड़ाई को आगे बढ़ाई जायेगी। इस सम्बन्ध में शासन से शिक्षकों के हित में फैसला लेते हुए सभी के लिए जनरल आदेश जारी करे, अन्यथा अन्य विकल्प को साधते हुए उग्र लड़ाई लड़ी जायेगी। स्थानीय स्तर पर सेवा पुस्तिका सत्यापन के लिये विभागीय स्तर पर कराये जाने, पारिवारिक पेंशन और अनुकम्पा नियुक्ति, अनुसूचित क्षेत्र में 10 दिन का अतिरिक्त अर्जित अवकाश आदि के सबंध में जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट की जायेगी।

संघ के जिलाध्यक्ष लुदरसन कश्यप ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से मिलकर कई मर्तबा नियुक्त तिथि से सेवा गणना, पुरानी पेंशन और क्रमोन्नति प्रदान करने की मांग रखी जा चुकी है, और आगे भी रणनीति के अनुसार प्रयास जारी है। शासन स्तर पर बात नहीं बनने पर आगे फिर से एक बार उग्र आंदोलन की संभावना बन रही है, जिसके लिये हम सबको एकजुट होकर संघर्ष के लिये तैयार रहना है। बैठक में सभी ब्लाक अध्यक्ष गणो ने भी अपने विचार रखे आगे की लड़ाई में एकजुट होकर प्रांतीय रणनीति के अनुसार लड़ने के लिये तैयार रहने की बात कही। इस दौरान फूलदास नागेश, मोहम्मद ताहिर शेख, अमित पाल, मंगल साय मौर्य, श्रीमती बिज्जेश्वरी पोद्दार, श्रीमती जुलेखा शाह, तुलादास मानिकपुरी, बुधराम कश्यप, मनीष ठाकुर, जितेश देशमुख, नीलमणी साहू, रामप्रसाद ठाकुर, कमलेश रामटेके, भुनेश्वर नाग, सतीश लोंहरे, ओमप्रकाश पटेल, अनुपम सरकार सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।












