ताज़ा ख़बरें

*स्वच्छता की पाठशाला अभियान, नगर निगम खंडवा द्वारा संचालित*

खास खबर

*स्वच्छता की पाठशाला अभियान, नगर निगम खंडवा द्वारा संचालित*
नगर निगम खंडवा द्वारा शहर में स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप देने के लिए “स्वच्छता की पाठशाला” अभियान दिनांक 28/11/2025 को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में संचालित हुआ, जिसका उद्देश्य नन्हें विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति आदतों और जिम्मेदारियों को मजबूत करना रहा।  आयोजित गतिविधियों के अंतर्गत ललित कला मांटेसरी स्कूल में विद्यार्थियों को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने, कचरा फैलाने से बचने और अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के बारे में विस्तार से समझाइश दी गई। इस दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल H. M. तिवारी एवं सभी शिक्षिकाओं की उपस्थिति में बच्चों ने स्वच्छता शपथ भी दोहराई।

अभियान के अगले चरण में पी.जी. इंग्लिश मीडियम स्कूल, लाल चौकी मेन रोड में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। यहाँ विद्यालय की प्रिंसिपल रजनी जोशी और शिक्षिकाएँ भारती मैडम, सीमा सोमानी, शक्ति माला गीते, जिया अश्वनी, तथा सिमरन रेतवानी द्वारा बच्चों को स्वच्छता के व्यावहारिक तरीके समझाए गए। विद्यार्थियों ने डस्टबिन के सही उपयोग, स्वच्छ कक्षाओं और स्कूल परिसर को साफ रखने की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।

इसी क्रम में क्रिसेंट स्कूल, हजरत खानसावली वार्ड में भी स्वच्छता की पाठशाला आयोजित की गई, जहाँ बच्चों को कचरा प्रबंधन, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा सामुदायिक स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया गया। विद्यालय के शिक्षकों ने भी नगर निगम खंडवा द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

नगर निगम खंडवा की टीम ने सभी स्कूलों में बच्चों को प्रेरित करने के लिए स्वच्छता के सरल और रोचक तरीकों को साझा किया, जिससे विद्यार्थी स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और समुदाय को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकें।

अंत में नगर निगम खंडवा ने शहरवासियों से अपील की है कि वे बच्चों द्वारा अपनाए जा रहे इन स्वच्छता के आदर्शों को अपने जीवन में भी शामिल करें और नगर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने में सहयोग दें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!