अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

बदायूँ. आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कॉलेज, बदायूं में शुक्रवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें नारी शक्ति, सड़क सुरक्षा, जल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, पक्षी संरक्षण और पौधारोपण पर विशेष जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम श्री अभिनव राय और एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे —

ADM (E) श्री अरुण कुमार, ADM (F) श्री वैभव शर्मा, ADM Judiciary सुश्री कल्पना जायसवाल और SP City श्री विजयेंद्र दिवेजी।

 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई। इसके बाद अतिथियों ने पौधारोपण, पक्षियों को दाना डालने तथा रंगोली प्रदर्शन का निरीक्षण किया। मंच पर पहुँचने के बाद दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष श्री नवेद अली सैयद, मैनेजर श्री जहैब अली सैयद, डायरेक्टर श्री वसीक अहमद खान, साथ ही प्रिंसिपल, HODs, सभी फैकल्टी सदस्य एवं सपोर्टिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

अध्यक्ष श्री नवेद अली सैयद ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद डॉ. सिमरन कहई (प्रोफेसर, जॉन कैरल यूनिवर्सिटी) और श्रीमती यास्मीन सैयद ने महिला सुरक्षा और शिक्षा की भूमिका पर अपने विचार रखे।

छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक और गीत प्रस्तुत किए गए। विश्वविद्यालय स्तर पर वेट लिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

 

अंत में एसएसपी बदायूं और डीएम बदायूं ने युवाओं को सुरक्षा, जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी अपनाने की प्रेरणा दी।

क़व्वाली कलाकार श्री दानिश की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया।

 

कार्यक्रम का समापन डायरेक्टर श्री वसीक अहमद खान के धन्यवाद प्रस्ताव एवं राष्ट्रीय गान से हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!