ताज़ा ख़बरें

किसानों को जैविक खाद के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्ता

खास खबर

किसानों को जैविक खाद के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
खंडवा, 28 नवंबर 2025
वर्ष 2024 में फॉर्मर फर्स्ट चॉइस नाम की कंपनी द्वारा खंडवा जिले के आसपास के 25 से 30 किसानों को अपने खेत में पाली हाउस एवं जैविक खाद का डीलरशिप देने के नाम पर किसानों से एडवांस रूप में 28 लाख रुपए लेकर कंपनी के अधिकारी कर्मचारी फरार हो गए थे| किसानों के साथ हुये धोखाधड़ी के संबंध मे थाना कोतवाली खंडवा में अपराध क्रमांक 546/24 धारा 316/, (4)318 (2)111 BNS का अपराध 12 आरोपियों के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया|
विवेचना के दौरान एक आरोपी सूरज यादव उर्फ चंदन प्रजापति पिता निरंजन प्रजापति निवासी गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश को रामनगर चौकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी के विरुद्ध पूर्व से थाना नरसिंहगढ जिला राजगढ मे धारा 316 (4)318 (2)111 BNS का अपराध पंजीबद्ध हो कर गिरफ्तार किया गया था| आरोपी को थाना कोतवाली के प्रकरण मे न्यायालय की अनुमति से चौकी प्रभारी सउनि नंदराम वासुरे द्वारा गिरफ़्तार कर दिनांक 28.11.25 को खंडवा न्यायालय में पेश कर जुडिशल रिमांड प्राप्त किया गया|

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!