
पूज्य ब्राह्मी श्री जी महाराज साहब का विहार नागेश्वर तीर्थ की ओर
बड़ौद. परम पूज्य साध्वीवर्या ब्राह्मी श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा चार का विहार बड़ोद नगर से नागेश्वर तीर्थ की ओर हुआ. चार माह चातुर्मास की स्थिरता में पूज्य श्री के सानिध्य में कंठाभरण तप, 108 श्री पार्श्वनाथ पूजन, श्री नंदीश्वर दीप की भाव यात्रा, हो जिन शासनम संवेदना, रतन कुक्षी सम्मान समारोह, नव दिवसीय एकासना, परमात्मा महापूजन, गुरुदेव को 18000 वंदन, नमस्कार महामंत्र अनुष्ठान, जम्बु स्वामी महानाटिका, ऋषभ कथा, ध्यान योग शिविर, पूर्णिमा की भाव यात्रा, त्रि दिवसीय जिनेंद्र भक्ति महोत्सव आदि धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान धूमधाम से हुए. शनिवार को प्रातः 6:15 पर श्री आनंद चंद्र जैन आराधना भवन से पूज्य श्री का विहार प्रारंभ हुआ. सुभाष रोड स्थित हेमंत कुमारजी सागरमलजी नौलखा के निवास पर पूज्य श्री के पगलिए हुए.
ट्रस्टी ललित जै. राजावत ने बताया कि पूज्य श्री की प्रेरणा से प्रति माह की वद दशमी को श्री मनमोहन पारसनाथ परमात्मा का अभिषेक नगाडे द्वारा राजशाही ठाट से प्रारंभ हुआ.
पूज्य श्री के विहार मैं सेकडो श्रावक, श्राविकिओं एवं बच्चों ने लाभ लिया. विहार अंतर्गत ग्राम गुराडिया में श्री अशोक कुमार जी धन्ना लाल जी ने नवकारसी का लाभ लिया.
बिहार के द्वितीय पड़ाव अंतर्गत बरखेड़ा गौशाला स्थित विहार धाम में श्रीमती शांतिबेन सागर मंत्री नहर के द्वारा साधार्मिक भक्ति का आयोजन किया गया. पूज्य श्री नागेश्वर जैन तीर्थ में दर्शन कर अन्य संघों हेतु प्रस्थान करेगें.












