
सडक सुरक्षा समिति द्वारा खंडवा के तीन पुलिया क्षेत्र का किया गया निरीक्षण

खंडवा, 14 नवंबर 2025
सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 13.11.2025 को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता अध्यक्षता मे जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे दिए गये निर्देश के अनुसार खंडवा के तीन पुलिया क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय, मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) के अधिकारी श्री राहुल चौहान, प्रबंधक एमपीआरडीसी नर्मदापुरम श्री भूपेंद्र कापसे एवं थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेन्द्र सिंह परिहार द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान फोटो एवं वीडियो रिकॉर्डिंग की गई, जिसमें सड़क की वर्तमान स्थिति, बाधाएं एवं सुधार की संभावनाओं का मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि तीन पुलिया क्षेत्र में नाले अवरुद्ध होने से जलजमाव, अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था से यातायात बाधित हो रहा है। बड़े-बड़े गड्ढे सड़क को खतरनाक बना रहे हैं, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने से दृश्यता प्रभावित हो रही है। जिससे आवागमन कठिन है एवं जाम व दुर्घटना का खतरा बना रहता है| ये क्षेत्र स्कूल रूट पर होने से स्थानीय स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा विशेष रूप से प्रभावित हो रही है।
सड़क सुरक्षा समिति में दिए गए निर्देशानुसार निम्न कार्य तत्काल करने का निर्णय लिया गया:-
1. नाले एवं ड्रेनेज सुधार कार्य:- अवरुद्ध नालों की सफाई एवं चैनल निर्माण, ताकि पानी आसानी से निकले।
2. प्रकाश व्यवस्था:, टर्निंग पॉइंट्स एवं पुलिया के अंदर LED लाइट्स लगाना।
3. गड्ढा भराई एवं सड़क मरम्मत: बड़े गड्ढों को ग्रेवल/कंक्रीट से भरना| ताकि यातायात के सुगम संचालन में बाधा उत्पन्न न हो|











