
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ। मॉं त्रिपुरा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने उनके जीवन-संघर्ष, आदिवासी समाज के उत्थान में उनके योगदान तथा स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई गई भूमिका पर भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। परिसर “धरती आबा अमर रहें” और “जनजातीय गौरव हमारा सम्मान” जैसे नारों से गुंजायमान रहा।
इस अवसर पर शारदा समूह की CEO श्रीमती अंबिका टवली तथा फार्मेसी कॉलेज की HOI श्रीमती स्वाति ठाकरे ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “बिरसा मुंडा का संघर्ष, साहस और समाज के प्रति समर्पण आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का अद्भुत स्रोत है। हमें उनके जीवन मूल्यों को अपनाकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
दोनों ने छात्रों से एकता, नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता जैसे गुणों को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की।
कार्यक्रम में शारदा समूह के संचालक श्री अथर्व शर्माने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों में ऐतिहासिक चेतना विकसित करते हैं, बल्कि उन्हें आदिवासी नायकों के महान योगदान से भी अवगत कराते हैं।
अंत में शारदा समूह की संचालिका डॉ. खुशी शर्माने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी शिक्षकगणों और विद्यार्थियों के सहयोग की सराहना की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।












