Seoni newsछपारामध्यप्रदेशसिवनी

अवैध शराब पर महिलाओं का हल्ला बोल , लखनादौन – छपारा मार्ग पर कई घंटों लगा जाम

 

चमारी खुर्द में पांच घंटे तक महिलाओं का चक्का जाम — कलेक्टर-एसपी को पहले भी दे चुकी थीं आवेदन, अब भाजपा नेताओं पर शराब कारोबार संरक्षण का आरोप….

सिवनी जिले की लखनादौन तहसील के चमारी खुर्द गांव में शुक्रवार को अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का आंदोलन उग्र रूप ले गया। गुस्साई महिलाओं ने गांव में शराब की बढ़ती बिक्री के विरोध में लगभग पांच घंटे तक लखनादौन-छपारा मुख्य मार्ग जाम रखा।

महिलाओं ने बताया कि वे कलेक्टर, एसपी और थाना प्रभारी को पहले भी कई बार आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद गांव में लगातार अवैध शराब बिकती रही, जिससे युवाओं में नशे की लत और पारिवारिक विवादों की समस्या बढ़ती जा रही है।

गुरुवार रात शराब की एक खेप पकड़े जाने के बाद ग्रामीण महिलाओं का सब्र टूट गया।
शुक्रवार सुबह सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आईं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ भाजपा नेता और स्थानीय शिक्षक अवैध शराब कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं, जिस कारण पुलिस भी कार्रवाई से बचती है।

चक्का जाम के कारण करीब पांच घंटे तक पूरे इलाके का यातायात ठप रहा, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और यात्रियों को भारी परेशानी हुई। सूचना मिलने पर तहसीलदार, थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और महिलाओं से बातचीत कर समझाइश दी।

प्रशासन के आश्वासन के बाद महिलाओं ने जाम खत्म किया, लेकिन उन्होंने साफ कहा —
“अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो हम फिर से सड़क पर उतरेंगे और जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेंगे।”

ग्रामीणों का कहना है कि अब यह आंदोलन गांव की नशामुक्ति और प्रशासनिक जवाबदेही की मांग बन चुका है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!