ताज़ा ख़बरें

पार्टी की गतिविधियों को चलाने के लिए कार्यालय की होती है महत्वपूर्ण भूमिका, ,सुनील जैन,

जिला कार्यकारिणी के गठन के साथ ही अब भाजपा कार्यालय को भी किया जा रहा हें सुसज्जित।

पार्टी की गतिविधियों को चलाने के लिए कार्यालय की होती है महत्वपूर्ण भूमिका, ,सुनील जैन,

जिला कार्यकारिणी के गठन के साथ ही अब भाजपा कार्यालय को भी किया जा रहा हें सुसज्जित।

खंडवा।। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर द्वारा भी प्रदेश नेतृत्व की सहमति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका हें। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के साथ ही जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पार्टी के कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप से आयोजित कर रहे है। पार्टी के कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के लिए कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जहां से पार्टी के कार्यक्रम संचालित होते हैं। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्री तोमर के मार्गदर्शन में कार्यालय मंत्री आशीष राजपूत, भारत पटेल द्वारा इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय को सुसज्जित आधुनिक किया जा रहा है। बेठक हाल के सौंदरीयकरण के साथ कंप्यूटर कक्ष जिला अध्यक्ष कक्ष की दिशा में परिवर्तन किया जाकर उन्हें भी सुसज्जित किया जा रहा है। बैठक हाल में एवं अन्य कमरों को भी सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से व्यवस्थित किया जा रहा हें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!