

रिपोर्टर=भव्य जैन
अयोध्या। भरत कुंड महोत्सव न्यास अयोध्या द्वारा आयोजित भारत कुंड महोत्सव 2025 में देशभर से आए कलाकारों और विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्ति और संस्कृति से ओतप्रोत कर दिया। सात दिवसीय इस महोत्सव के षष्ठम दिवस पर झाबुआ के शारदा विद्या मंदिर के 20 विद्यार्थियों के दल ने “राम राज्याभिषेक एवं राम तांडव” पर आधारित नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का हृदय जीत लिया।
राम राज्याभिषेक एवं राम तांडव की प्रस्तुति
विद्यार्थियों ने रामायण की महान लीला को मंच पर जीवंत करते हुए भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक की गरिमा और राम तांडव की ऊर्जामय लयात्मकता को भव्य रूप में प्रस्तुत किया।
संपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को भक्ति, शौर्य और सांस्कृतिक गर्व से भर दिया।
विशेष सहयोग एवं प्रशिक्षण
इस प्रस्तुति का आयोजन फाउंडेशन फॉर हॉलिस्टिक डेवलपमेंट, कोल्हापुर (महाराष्ट्र) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने में रिया बारिया, स्नेहा नायडू, नेहा आचार्य, रोहित डावर आदि प्रशिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
पूरे दल का मार्गदर्शन संचालक श्रीमती किरण शर्मा,श्रीमती प्रेरणा जी देखने, और प्राचार्य दीपशिखा तिवारी द्वारा किया गया।
शुभकामनाएँ एवं बधाई
शारदा समूह के संचालक श्री ओम शर्मा ने इस अद्भुत प्रस्तुति के लिए सभी विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि –
“ऐसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास और कला का विकास करती हैं बल्कि भारतीय संस्कृति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का श्रेष्ठ माध्यम भी बनती हैं।”
संस्कृति संरक्षण का अनूठा प्रयास
विद्यालय परिवार ने इस अवसर को संस्थान के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि यह प्रस्तुति विद्यार्थियों में कला, संस्कृति और अध्यात्म के प्रति गहरा लगाव पैदा करेगी और उन्हें भारतीय परंपराओं से जोड़ते हुए आत्मनिर्भरता एवं नैतिक मूल्यों की ओर प्रेरित करेगी।













