ताज़ा ख़बरें

फतेहाबाद में खाद बीज विक्रेता के साथ गाड़ी में आए लोगों ने की मारपीट


फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के आगरा रोड पर बिजली घर के सामने स्थित खाद बीज की दुकान पर बुधवार सुबह गाड़ी में आए कुछ लोगों ने खाद बीज विक्रेता के साथ मारपीट की। इस दौरान खाद बीज विक्रेता ने सोने की चेन और नगदी लूट कर ले जाने का आरोप लगाया है। घटना की तहरीर थाना फतेहाबाद पुलिस को दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम गढ़ी सावराय कृपालपुर निवासी हरिओम कुशवाहा पुत्र शंकर लाल की फतेहाबाद के आगरा रोड पर बिजली घर के सामने तान्या खाद बीज भंडार के नाम से दुकान है। बुधवार सुबह 10:40 पर वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी अचानक एक गाड़ी में बैठे 8 – 10 लोग लाठी डंडे हथियारों के साथ उतरे तथा हरिओम के साथ मारपीट शुरू कर दी।

 

 

इस दौरान उसके साथ एक सोने की चेन तथा काउंटर पर रखे ₹50000 जबरदस्ती लूट कर ले गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए जिसके चलते गाड़ी में बैठकर हमलावर भाग गए। घटना की जानकारी फतेहाबाद पुलिस को दी है ।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले के पीछे आपसी लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!