
हस्तिनापुर में रामलीला मंचन का शुभारम्भ
जहाँ पर रामलीला मंचन की तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में हैं। यहाँ के तमाम पदाधिकारियों और कलाकारों में इस मंचन को लेकर एक बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है। यह मंचन सिर्फ एक नाटक नहीं, बल्कि भगवान श्री राम की जीवन शैली और उनके आदर्शों पर आधारित एक पवित्र कहानी है, जिसकी हर एक कथा मानव जीवन को सही राह दिखाती है।
शिव बारात।
हस्तिनापुर में रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रविवार को शिव बारात का आयोजन किया गया। संजय मनचंदा ने फीता काटकर बारात का उद्घाटन किया। कमेटी ने उनका प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया।
बारात रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई। यह मुख्य बाजार, सी ब्लॉक बंगाली बाजार सिविल लाइन मेन रोड़ बारात रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई। यह मुख्य बाजार, सी ब्लॉक, बंगाली बाजार, सिविल लाइन मेन रोड, अनाज मंडी और नेहरू पार्क होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची। मार्ग में व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया।

हस्तिनापुर में श्री रामलीला कमेटी द्वारा एक शानदार शिव बारात शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बड़े उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्त और स्थानीय लोग शामिल हुए।
शोभायात्रा में कई खूबसूरत झांकियां थीं जो लोगों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं।
इस अवसर पर, श्री रामलीला कमेटी के कई पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद थे,प्रमुख रूप से निम्नलिखित लोग शामिल थे:संरक्षक श्री हरीश ल श्री बाल मुकुन्द बत्रा (व्यापार संघ अध्यक्ष) श्री अनुज शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य)अध्यक्ष श्री गौरव गुर्जर श्री सुनील कालरा अन्य पदाधिकारी और सदस्य श्री सुभाष गबरानी (बिट्टू) श्री सुशील यादव श्री हरविन्द्र छाबड़ा श्री विक्की छाबड़ा श्री राजू नारंग श्री सागर चौधरी श्री पवनीश चौधरी श्री मुनीश मेहता श्री सुरेन्द्र नारंग (किम्मा) श्री अमर बहादुर श्री दर्शन भारद्वाज श्री मनोज अहलावत श्री अशोक जुनेजा श्री मदन छाबड़ श्री गुलशन खट्टर श्री देवेन्द्र चौधरी श्री सुजीत चौधरी श्री विक्रम चौधरी श्री जितेन्द्र शर्मा स० हरेन्द्र सिंह (निक्कू) श्री विशाल प्रजापति श्री नीरज कामदार श्री अरविन्द कुमार (बिन्नू) श्री सुशील अरोरा श्री ओमप्रकाश पपनेजा श्री बालेश्वर प्रधान श्री पंकज फौजी यह आयोजन हस्तिनापुर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है और इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए एक यादगार अनुभव रहा।












