
*भागवत कथा वाचक महाराज सुरेश शास्त्री जी का किया सम्मान।*
खंडवा,सद्भावना मंच सदस्यों ने जसवाड़ी मैं आयोजित भागवत कथा का श्रवण कर भागवत कथा मर्मज्ञ महाराज सुरेश शास्त्री जी का माला से सम्मान किया। इसके साथ ही सद्भावना मंच द्वारा कार्यालय पर किया गया। इस अवसर पर मानस मर्मज्ञ तथा भागवत कथाकार का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी,डॉ जगदीश चंद
चौरे, सुभाष मीणा,राधेश्याम शाक्य,एन के दवे,डॉ एम एम कुरैशी आदि मौजूद थे।











