
भास्कर मणि त्रिपाठी संवाददाता गगहा गोरखपुर
गगहा क्षेत्र के हाटा बाजार स्थिति शिवाय मैरिज हाल में नवरात्रि के पहले सरकार द्वारा ‘घटी जीएसटी मिला उपहार’ दिवाली गिफ्ट के उपलक्ष में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने व्यापारियों संघ चौपाल लगाकर केंद्र सरकार कि विकास नीतियों पर चर्चा कर व्यापारियों कि शिकायतें सुनी, और उचित करवाई हेतू अधिकारियों से वार्ता की।
शनिवार को केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान के चौपाल आयोजन स्थल पर पहुंचते मोदी योगी के जयघोष से स्वागत करते हुए शासन प्रशासन के रवैया से क्षुब्ध व्यापारियों ने शिकतों की झड़ी लगा दी। व्यापारियों ने कहा क सरकारी हॉस्पिटल और ओवरब्रिज एंट्री प्वाइंट पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, वहां पर सब्जी, फल, पानी पूरी, खोमचे इत्यादि ठेलों का जांल लगा हुआ है। जिससे राहगीरों को सर्विस लेन पर आने के लिए काफी ध्यान देना पड़ता है। लोगों ने कहा कि शुक्रवार को बिना सूचना के आए शासन प्रशासन के टीम द्वारा टीन सेड तोड़ना न्याय संगत नहीं है, मर्ज कहीं और है और इलाज कहीं और हो रहा है। अभी फोरलेन का 25 परसेंट नाला निर्माण कार्य बचा हुआ है उसको पूरा न करके नाले निर्माण में हो रही अनियमितताओं से ग्रामीणों का ध्यान भटकाने के लिए एन एच आई द्वारा अनुचित कार्यवाही की जा रही है। जिनका पक्का मकान है, जिनके चलते बाजार में आए दिन जाम लगता है उनके ऊपर कार्यवाही करने के बजाय, नाली की जद मे लगे हम व्यापारियों का टीन सेड तोड़कर ध्यान भटकने का काम कर रही है। लोगों ने बताया कि बाजार इतना बड़ा होने के बावजूद किसी भी प्रकार की सफाई व्यवस्था नहीं है, यहां पर लगे स्ट्रीट लाइट पूरी रात नहीं जलाई जाती हैं, स्ट्रीट लाइट को जनरेटर के बजाय
बिजली कनेक्शन से तोड़वाकर अंडरपास से बड़ा जनरेटर हटवाकर आवागमन सुलभ बनाया जाय। इतने बड़े बाजार मैं मैं एक अंडर पास होने के कारण अक्सर जाम लगा रहता है जिसको दृष्टिगत रखते हुए ओवरब्रिज बनवाया जाए जिससे सारे पटरी दुकानदार नीचे बस सके। मझगावां विद्युत केन्द्र की व्यवस्था पिछले सालों से काफी चरमराई हुई है, जिसका स्थाई समाधान करवाने के साथ लाइनमैन कि व्यवस्था सुलभ कराना जनहित में जरुरी है। इस औसर पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान, मण्डल अध्यक्ष अजीत वर्मा, अन्नू पाण्डेय, संतोष चन्द, विवेक दूबे, कृष्ण मोहन जयसवाल, अमोद श्रीवास्तव, रामदयाल गुप्ता, शशिकांत, सुभाष सोनकर, सुजीत गुप्ता, भीमसेन सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।











