
ऑडिटोरियम भवन में आज प्रबुद्ध वर्ग संवाद व वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सूरजपुर 20 सितंबर 2025/ सेवा पखवाड़ा के तहत तिलसिवां स्थित ऑडिटोरियम भवन में आज प्रबुद्ध वर्ग संवाद व वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों व प्रबुद्धजनों का सम्मान कर सेवा भाव का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम मे जिले के गणमान्य नागरिकों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश से अवगत कराया गया, इसके साथ ही जनसेवा भावना से प्रेरित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम मे वरिष्ठजनों ने भी अपने जीवन के अनुभव साझा किये। उन्होंने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि बताते हुए, सभी को से राष्ट्र के लिए सहभागिता प्रदर्शित करने की अपील की।
प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई है जिसे 02 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” के तहत पौधा लगाने की अपील की । अपने संबोधन में उन्होंने कहा देश के विकास को गति देने के लिए आप सभी की सहभागिता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा सबके विकास के मूलमंत्र को लेकर केंद्र व राज्य शासन कार्य कर रही है, यदि हम इसमें अपना सकारात्मक योगदान देते हैं तो हम लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र प्राप्त कर लेंगे।
प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपने उद्बोधन मे सेवा के भाव को सर्वोपरि बताते हुए, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री द्वारा आम जनता के हित को ध्यान मे रखकर पीएम आवास व उज्ज्वला जैसी योजना निर्मित की गई ताकि देश के सभी तबकों का विकास हो। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित जनों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील भी की।
कार्यक्रम मे कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता, श्रमदान , नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पखवाडे़ का मुख्य उद्देश्य जन-भागीदारी, स्वच्छता सेवा और जन-कल्याण को व्यापक स्वरूप देना है।
अतिथियों द्वारा इस अवसर पर 07 वरिष्ठ नागरिकों, 21 सेवानिवृत्त शिक्षक व महिलाओं सहित लगभग 80 प्रबुद्धजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इससे पूरे वातावरण में गरिमा और आत्मीयता का संचार हुआ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर स्वाती सिंह, नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े, नपा उपाध्यक्ष शैलेष गोयल, मुरली मनोहर सोनी, शशिकांत गर्ग, अजय गोयल, राजेश महलवाला, अशोक सिंह, ललित गोयल, मुकेश गर्ग, संदीप अग्रवाल, संत सिंह, दीपक गुप्ता, शिव प्रसाद सिंह, थलेश्वर साहू, रितेश जायसवाल, संजू सोनी, अजय अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, दीपेन्द्र सिंह चौहान, लालती सिंह, सत्यनारायण सिंह, राजेश्वर तिवारी, श्री बांके बिहारी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।








