
फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को विजेता रही ओल्ड स्टार , 4 – 0 से न्यू वारियर एफ सी को हराया।
खंडवा। गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय लीग प्रतियोगिता जो कि निमाड़ फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में आठ टीम भाग ले रही है। निमाड़ फुटबॉल क्लब के मीडिया प्रभारी शेख रेहान ने बताया कि आज का मुकाबला ओल्ड स्टार फुटबॉल और न्यू वारियर एफ सी के बीच खेला गया । जिसमें ओल्ड स्टार ने 4- 0 से न्यू वारियर एफ सी को हराया। क्लब के सचिव कृष्णा कुमार बंसल ने बताया कि खेलते हुए छोटे छोटे बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था । फुटबॉल को लेकर खिलाड़ी जब मैदान पर दौड़ते है तो देखने वाले दर्शकों में खेलो के प्रति सकारात्मक प्रभाव साफ दिखाई देता है। क्लब के अध्यक्ष आशीष चटकेले ने बताया कि खेल भावना के साथ दोनों टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को मुख्य अतिथि के तौर पर भीम सिंह बास्केटबॉल चेयरमैन , पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सूरज रायकवार , सुनील जैन, मनीष तिरोले , रंधावा बोयत, सोनू इंगे , खेल समन्वयक चेतन गोहर मौजूद रहे।










