आज पटना जिले में 1433 करोड़ 77 लाख रुपए लागत की कुल 6 योजनाओं का शिलान्यास किया।
इनमें दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान पथ का 4-लेन में चौड़ीकरण, बख्तियारपुर-बाढ़-मोकामा पथ का अथमलगोला से मोकामा चौक तक पथ का चौड़ीकरण, बाढ़ के उमानाथ मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण एवं नागरिक सुविधाओं का विकास, मंदिर परिसर के समीप श्मशान घाट का विकास और विद्युत शव दाह गृह का निर्माण, बख्तियारपुर में हिदायतपुर एवं मंझौली के बीच धोबा नदी पर पुल निर्माण तथा वाटर ड्रेनेज के निर्माण कार्य की योजनाएं शामिल हैं।
इन योजनाओं के क्रियान्वयन से क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी तथा पटना ग्रामीण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और सुगम होगी, जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।
हमलोगों ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की गई सभी योजनाओं को रिकॉर्ड समय में स्वीकृत किया तथा काम भी शुरू कर दिया है। सरकार सभी घोषणाओं को पूरा करने हेतु संकल्पित है।
2,501 1 minute read











