प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खंडवा जेसी सप्ताह 9 से 15 सितंबर तक।
खंडवा। जेसी सप्ताह 2025 का आगाज गौरीकुंज सभाग्रह में 9 सितंबर से हो रहा है। सर्वप्रथम जेसीआई के ध्वज का ध्वजारोहण होगा। दोपहर में जेसीआई क्या है एक पत्रकार वार्ता रखी गई है। सायंकाल कार्यक्रम में युवा प्रतिभा सम्मान, मौन सेवाभावी सम्मान
अध्यक्ष सुजाता मोरे ने कहा कि जेसी सप्ताह अंतर्गत युवा प्रतिभाओ निखारने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करता है इसके माध्यम से प्रतिभाएं अपनी कला का प्रदर्शन करती है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जैसी सप्ताह अंतर्गत कई प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगें। जेसी आई के पूर्व अध्यक्ष अनिल बाहेती सप्ताह प्रभारी नागेश वालंजकर, जेएसी के हेमंत मुंदड़ा,सचिव दीपक सोलंकी ,ज्योति वालंजकर ,विकास मित्तल सप्ताह संयोजक हर्ष अग्रवाल, सप्ताह सह संयोजक अनुज खंडेलवाल ,डॉ मेघा प्रजापति, रणवीर सिंह चावला, अंशुल सैनी ,मनन सोनी, शुभम अग्रवाल सभी ने होने वाले सप्ताह में सभी को आमंत्रित किया है











