
*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की मासिक जिला बैठक संपन्न हुई*
*जिला एवं प्रखंड कार्यकारणी का हुआ नियोजन*
खण्डवा,,, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की मासिक जिला बैठक दादा जी प्रखंड के उमिया भवन में आयोजित हुई।सर्व प्रथम भारत माता एवं श्री राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रवजलित किया गया।
बैठक में प्रांत मंत्री श्री विनोद जी शर्मा,प्रांत सह संयोजक यश जी बच्चानी,विभाग मंत्री निलेश जी महाजन, जिला अध्यक्ष श्री मानक जी अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा दीदी पाटिल , जिला मंत्री विनीत जी सोनी उपस्थित रहे।बैठक का संचालन जिला मंत्री विनीत जी सोनी ने किया बैठक में विभाग मंत्री निलेश जी महाजन ने संगठन द्वारा किए हुए, कार्यों की समीक्षा ली, और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कराई गई।प्रांत सह संयोजक यश जी बच्चानी द्वारा कार्यकर्ताओं को बजरंग दल के कार्य ओर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।प्रांत मंत्री श्री विनोद जी शर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना और उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी,ओर सभी आयामों के आयाम प्रमुखों के कार्य कैसे करना ,समाज के बीच संगठन कार्य कैसे पहुंचे , प्रत्येक हिंदू परिवार अपनी धर्म , संस्कृति और अपने धार्मिक आयोजनों में शामिल हो,आदि विषयों पर जानकारी दी।जिला बैठक में प्रचार प्रसार प्रमुख संतोष जी पाण्डे,नैतिक शिक्षा प्रमुख विवेक सेंगर की घोषणा हुई,तो वही सभी प्रखंडों में भी नए दायित्वों का नियोजन किया गया।बैठक में विभाग सह मंत्री अजय जी चन्द्रे, विभाग नैतिक शिक्षा प्रमुख अनिमेष जी जोशी , विभाग संयोजक आदित्य जी मेहता, विभाग सहसंयोजक विनोद जी जायसवाल, बजरंग दल जिला संयोजक अजय जी मालवीया, रोहित जी चावरे, ऋतु राज जी पाठक,राजेंद्र जी यादव,विकाश जी सातले,राकेश जी बजाज,तेजश जी पटेल , मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी ,की बहने ,ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











