
ॐ नमः शिवाय जाप के समापन पर यज्ञ एवं भंडारा।।
बहराइच ।जरवल के बाबा खाकी दास मन्दिर में सावन के पवित्र माह में ॐ नमः शिवाय मंत्र जाप के समापन पर सोमवार को यज्ञ का आयोजन व भंडारा हुआ। मन्दिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां डालकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। बब्बू महाराज के सान्निाध्य में यह आयोजन हुआ। महराज ने कहा कि क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए हर वर्ष श्रावण माह में सवा महीने पर अखंड ॐ नमः शिवाय का जाप करते हैं। इस कार्यक्रम में अशोक सोनी, बब्बू महाराज, कृष्ण कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, कमल गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, ऋषि ,विष्णु, आकाश, अमन कार्यालय के सुरक्षाकर्मी, अनुपम पंडित आदि भक्तों ने सहयोग किया।