
*//प्रेस-नोट//*
डिंडोरी दिनांक 12/08/2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी
*थाना शहपुरा पुलिस एवं महाविद्यालय परिवार ने निकाली भव्य “हर घर तिरंगा” पदयात्रा रैली*
*”आजादी का अमृत महोत्सव”* के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत थाना शहपुरा पुलिस टीम ने शहपुरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर एक भव्य तिरंगा पदयात्रा रैली का आयोजन किया।
रैली की शुरुआत महाविद्यालय परिसर से हुई, जहाँ उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। पदयात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए नगर के बस स्टैंड तक पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी शहपुरा सहित पुलिस टीम, महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” के जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा।
थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान एवं गर्व की भावना को जागृत करना है, साथ ही उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएँ।