ताज़ा ख़बरें

पॉलिटेक्निक कॉलेज में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु काउंसलिंग जारी, अंतिम 2 दिन शेष

खास खबर

पॉलिटेक्निक कॉलेज में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु काउंसलिंग जारी, अंतिम 2 दिन शेष

खण्डवा//महात्मा ज्योतिराव फुले पॉलिटेक्निक कॉलेज खंडवा में शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश 13 एवं 14 अगस्त को अंतिम रहेगा। इसके बाद किसी भी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया बंद हो जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में प्रवेश ले सकते हैं। कक्षा 12वीं में किसी भी विषय से उत्तीर्ण विद्यार्थी मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में सीधे सेकंड ईयर में प्रवेश ले सकते हैं । गणित विषय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी सीधे किसी भी ब्रांच में सेकंड ईयर में प्रवेश ले सकते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि सामान्य वर्ग के ऐसे विद्यार्थी, जिनके पास आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग अर्थात ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट है, तो उनके लिए सुनहरा अवसर वे किसी भी ब्रांच में प्रवेश ले सकते हैं। संस्था के प्राचार्य ने बताया पॉलिटेक्निक कॉलेज खंडवा में अब रिक्त सीटों पर अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन से सीएलसी राउंड का रजिस्ट्रेशन करवा कर 13 एवं 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे कॉलेज में उपस्थित होकर संस्था स्तर की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। यह प्रक्रिया 14 अगस्त तक जारी रहेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!