
खतौली। खेलने के दौरान छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए पांच वर्षीय बालक की मौत से मोहल्ले में ग़म का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खास बात यह रही कि ग़रीब मजदूर पिता के सामने जब इलाज के लिए चार लाख रुपये की ज़रूरत पड़ी, तो समाज ने एकजुट होकर मदद की मिसाल पेश की।मोहल्ला इस्लामनगर निवासी शाह नजर पल्लेदारी का काम करके अपने परिवार का पेट पालता है। बताया गया कि दो दिन पहले उसका पांच साल का बेटा सूफियान घर की छत पर खेलते वक्त अचानक गिर पड़ा था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। स्थानीय डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बालक को मेरठ रेफर कर दिया था।मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए सूफियान की हालत लगातार नाज़ुक बनी रही और आखिरकार उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह दुखद समाचार परिजनों को मिला, परिवार में कोहराम मच गया। देर शाम ग़मगीन माहौल में सूफियान को सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।बालक के इलाज में लगभग चार लाख रुपये खर्च होने की जानकारी जब सामने आई, तो मोहल्ले के लोग शाह नजर की मदद के लिए आगे आए। मोहल्ला नई आबादी के पालिका सभासद सद्दाम ने एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मदद की अपील की। थोड़ी ही देर में लोगों ने बड़ी धनराशि एकत्रित कर ली थी, लेकिन इसी बीच सूफियान की मौत की खबर आ गई, जिससे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।बताया गया कि लोगों ने जो धनराशि इलाज के लिए जुटाई थी, वह मृतक बालक के पिता शाह नजर को सौंप दी गई। समाज के सहयोग की यह मिसाल ऐसे समय में इंसानियत की जीवंत तस्वीर बनकर सामने आई, जब एक मजदूर पिता के सामने बेटे की जान बचाने की चुनौती थी।
