ताज़ा ख़बरें

*डूब पीड़ित पहुंचे एन एच डी सी कार्यालय* *उपस्थित अधिकारियों को बताई समस्याएं*

खास खबर

*डूब पीड़ित पहुंचे एन एच डी सी कार्यालय*
*उपस्थित अधिकारियों को बताई समस्याएं*

*खण्डवा//गुरुवार को डूब में आए हरसूद सहित आसपास के गांवों के लोग एन एच डी सी कार्यालय पहुंचे और विभिन्न समस्याओं से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। समस्याओं में प्रमुख रूप से एनएचडीसी कार्यालय में चल रहे 28 ए के प्रकरणों में मृत हो चुके पीड़ित जिनके कि प्रकरण चल रहे हैं उनकी जगह वारसानो के नाम दर्ज करने की मांग की गई । डूब पीड़ितों का कहना है की 28 ए के जो प्रकरण न्यायालय में चल रहे है। उसमें डूब पीड़ित जो मृत हो चुके है यदि उनके वारसानो का नाम दर्ज नहीं है तो मृत व्यक्ति के नाम से अवार्ड हो जाएगा ऐसे में उसके वारसानो को परेशानी जाएगी।पीड़ितों की मांग हैं कि एनएचडीसी इसमें सुधार कर मृत व्यक्ति के वारसानो के नाम उल्लेखित करें ।इसी तरह की मांग नए हरसूद में विस्थापितों को आवंटित आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों में भी मृत हो चुके लोगों का नाम ही अंकित है इसमें भी फौती नामांतरण की कार्रवाई शीघ्र की जाने की मांग विस्थापितो द्वारा की गई । एनएचडीसी कार्यालय में इंदिरा सागर बांध डूब पीड़ित विस्थापित संघ के सुजान सिंह राठौड़, चंद्र कुमार सांड , एफ़ाज पटेल गन्नौर ,सुहाग सिंह राजपूत जैतापुर खुर्द, राकेश राठौर धनवानी ठेका ,विपिन राठौर नारायण राठौर ,पलवीर सिंह भागीरथ गुर्जर जैतापुर कला पूनम चंद आदि ने अपनी मांगे अधिकारियों के समक्ष रखी । धनवानी ठेका के मंगल गुर्जर ने बताया की उनकी 17 एकड़ जमीन एन एचडीसी ने डूबा दी ।जिसका सिर्फ साढ़े 5 लाख मुआवजा दिया जो बहुत कम है इससे असंतुष्ट होकर हमने 28 ए के तहत अतिरिक्त मुआवजे की मांग की हैं।इसमे भी वारसानो के नाम दर्ज करने को मांग करने पर एन एच डी सी के जिम्मेदारों ने कहा इसका रिकॉर्ड कलेक्टर कार्यालय में जा चुका हे। ऐसे में विस्थापित परेशान हे दर दर की ठोकरें खा रहे है*।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!