
सावन के दूसरे सोमवार पर कांवरियों ने किया जलाभिषेक
कछला घाट से जल लेकर आए कावाड़ीयों सावन के दूसरे सोमवार को पीलीभीत के श्री गौरी शंकर मंदिर में जलाभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
सभी श्रद्धालूओं कावड़ियों का फूल माला पहन कर वाह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के खंड अध्यक्ष शिवम कश्यप जी खंड मंत्री दीपक जी खंड उपाध्याय आकाश अग्रवाल जी नीरू टेंट के मालिक रेहान अंसारी दीपक जी शिवाजी मुकेश जी हमारी खंड की पूरी टीम उपस्थित राही।