ताज़ा ख़बरें

विद्युत महा मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर (कैम्प) का आयोजन म्योरपुर में 19 जुलाई शनिवार को

शनिवार 19.07.2025 को सुबह 09 बजे से 05 बजे तक विद्युत महा मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर (कैम्प) का आयोजन विद्युत वितरण उपखण्ड म्योरपुर में किया जाएगा।जिसमें विद्युत बिल सम्बन्धित सभी समस्याओं का निराकरण अर्थात विद्युत बिल में किसी भी प्रकार का त्रुटि है तो सही किया जायेगा और सरकार के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पूर्व में चलाएं जा रहे चरण बद्ध तरीके से लगे विद्युत बिल मे ब्याज में छूट का पंजीकरण कराने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को पुनः ब्याज छूट कर वास्तवीक विद्युत बिल जमा कराया जाएगा कैंप में उपस्थित होने के लिए मीटर नम्बर, पुराना या नया रसीद, पुराना या नया कनेक्शन संख्या अथवा खाता संख्या, मीटर का विडियो अवश्य लेकर ही आए अन्यथा लाभ से वंचित रह जायेंगे।महेश कुमार अवर अभियंता बभनी/कुंडाडीह सोनभद्र।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!