ताज़ा ख़बरें

* ग्राम पंचयात देवरी मवई मे धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, बहोरीबंद पुलिस पर साठगांठ के  गंभीर आरोप*

लोकेशन बहोरीबंद

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

*कटनी, बहोरीबंद* – एक ओर जहाँ जिले मे पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा जी के द्वारा नशे के खिलाफ विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे से दूरी बनाये रखने हेतु सन्देश दिया जा रहा वहीँ दुसरी ओर बहोरीबंद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी मवई में पुलिस की आंखों के सामने, सड़क किनारे खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह काम स्थानीय शराब ठेकेदार रचना राय द्वारा संचालित एक पैकरिया (अस्थायी बिक्री केंद्र) के माध्यम से किया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध धंधे में बहोरीबंद पुलिस की साठगांठ की भी चर्चा है।

 

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मौन सहमति से यह कारोबार बेखौफ तरीके से चल रहा है। जबकि एक ओर कटनी जिले के पुलिस अधीक्षक अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्यवाही का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं की टीम के कुछ सदस्य इस काले कारोबार को संरक्षण देने के आरोपों में घिरते नजर आ रहे हैं।

 

पुलिस की निष्क्रियता और ठेकेदार से साठगांठ का यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि शीघ्र इस पर कार्यवाही नहीं की गई, तो यह न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा बनेगा, बल्कि युवाओं के भविष्य को भी गर्त में ले जाएगा।

 

अब देखना यह होगा कि पुलिस अधीक्षक, कटनी इस पूरे प्रकरण पर क्या संज्ञान लेते हैं और क्या बहोरीबंद पुलिस व अवैध शराब कारोबारियों पर कोई ठोस कार्यवाही होती है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह दबा दिया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!