भीकनगांव विधानसभा के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजरों को दिया प्रशिक्षण
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में विधानसभावार बीएलओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में 14 व 15 जुलाई को मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधानसभा क्षेत्र 181 भीकनगांव अंतर्गत मतदान क्रमांक 91 से 180 तक के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन करने, स्थायी रूप से बाहर चले गए मतदाताओं के नाम काटने एवं निर्वाचक नामावली शुद्ध रूप से तैयार करने के का प्रशिक्षण दिया गया।