
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर खरगोन में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर खरगोन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय में अध्यापन हेतु विषयवार अतिथि शिक्षकों के पैनल तैयार किए जा रहे हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र दिनांक 17 जुलाई 2025 तक प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय में अध्यापन के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक (रसायन, अंग्रेजी, राजनीति, अर्थशास्त्र), माध्यमिक शिक्षक (गणित, सामाजिक विज्ञान), सहायक शिक्षक (विज्ञान महायक), तथा खेल शिक्षक के पद शामिल हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षक (रसायन) के 01 पद के लिए एमएससी ( रसायन विज्ञान) एवं बी.एड., अंग्रेजी के 01 पद के लिए एम.ए. (अंग्रेजी) एवं बीएड। इसके लिए नियमित शिक्षिका के CCL से लौटने तक पद रिक्त रहेगा। राजनीति के 01 पद के लिए एम.ए. (राजनीतिक विज्ञान) एवं बीएड., अर्थशास्त्र के 01 पद के लिए एम.ए. (अर्थशास्त्रक) एवं बी.एड. अनिवार्य योग्यता निर्धारित की गई है। जबकि माध्यमिक शिक्षक गणित के 01 पद के लिए बीएससी (गणित) या बीई एवं बीएड/डीएड, सामाजिक विज्ञान के 01 पद के लिए बी.ए.(समाजशास्त्र ) एवं बी.एड./डी.एड. आवश्यक है। सहायक शिक्षक विज्ञान सहायक के 03 पदों के लिए 12वीं (विज्ञान) एवं डी.एड. तथा खेल शिक्षक के 01 पद लिए खेल स्नातक डिग्री एवं बीपीएड अनिवार्य है।
आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, मूल निवास स्थान, शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता तथा GFMS पोर्टल से डाउनलोड किया गया संबंधित पद का स्कोर कार्ड अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। केवल GFMS पोर्टल से प्राप्त स्कोर कार्ड ही मान्य होगा। साथ ही शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता की स्वप्रमाणित अंकसूची की प्रतियां भी संलग्न करना अनिवार्य है।