
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी जिला उससे लगे हुये आसपास के जिलो मे लगातार हो रही बरसात को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को बारीश से आमजन के बचाव एवं राहत कार्य हेतु अलर्ट रहने संबंधी निर्देश दिये गये है।
घटना का विवरणः- लगातार कटनी जिला एवं आसपास के जिलो मे हो रही
अत्यधिक बारीश मे सभी नदी नाले उफान पर चल रहे है, दिनांक 07.07.2025 को कटनी नदी मे आई बाड के बीच एक 20 वर्षीय व्यक्ति के फसे होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसकी तस्दीक एवं राहत बचाव कार्य हेतु मय स्टाफ के मौके पर कटनी नदी मुक्तिधाम के पीछे जाकर देखा तो एक व्यक्ति नदी के बीच मे एक पेड को पकड कर खडा दिखा। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो एवं एस.डी.आर.एफ. टीम को दी गई।
रेस्क्यू ऑपरेशनः- नदी के बीचो बीच तेज बहाव मे फसे व्यक्ति को लगातार सांत्वना देते हुये हमराह स्टाफ के बहते हुये व्यक्ति के बचाव हेतु रेस्क्यू कार्य किया गया, नदी के बीच मझधार से युवक को निकाल कर किनारे के बाहर लाया गया और उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये उसे तत्काल जिला अस्पताल कटनी भेजकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जो सभी रिपोर्ट मे सामान्य होना पाया गया।
राहत एवं बचाव कार्य में विशेष भूमिकाः श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय
विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री डा. संतोष डेहरिया, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उनि. योगेश मिश्रा, सउनि. विजय गिरी, आरक्षक दीपक तिवारी, रोहित सिंह, बुधराज सिंह एवं अनिल गौतम की अहम भूमिका रही।