
चौकी बसदेई क्षेत्र अंतर्गत के गुंडा बदमाशों की चेकिंग हेतु
श्रीमान उ.म.नि./ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चौकी बसदेई के गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों को चौकी मे तलब कर चेक किया गया निगरान बदमाश चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े, गुंडा बदमाश दीप नारायण साहू, विजय नारायण साहू, मोहम्मद अयूब,राजेश साहू, विमलेश तिवारी, मनोज तिवारी,दिनेश उर्फ धनी, सभी के नए पदस्थ चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने उनके गुर्जर बसर के संबंध में जानकारी लेकर उन्हें समझाएं दिया गया कि कोई भी अपराध में एवं क्षेत्र में शांति बनाए रखना की समझाइए देकर सकुनत भेजा गया इस मौके पर चौकी बसदेई के समस्त स्टाफ उपस्थित थे