
भु माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है रमेश सिंह काका के के बहुत क़रीबी विघावती सिंह के मामले में मकान ध्वस्त। 
जनपद मऊ में पुलिस अधीक्षक व ज़िलाधिकारी महोदय की मौजूदगी मे अवैध क़ब्ज़ा पक्का मकान ध्वस्त किया गया।
यह पुरा मामला नेत्री विघावती सिंह का हैं यह घटना सदर तहसील क्षेत्र की हैं जहाँ पर राजस्व विभाग की मिलीभगत से ग़लत तरीक़े से निर्माण कार्य किया गया था जिससे प्रशासन की लापरवाही से नाम भी दर्ज कर दिया गया है।
सासन द्वारा आज 3 बुलडोज़र लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया वैसे विघावती सिंह के इसी मामले में नही बल्कि ऐसे अवैध निर्माण से काम मे ज़्यादा चर्चा में रहती है।
इस बर्तमान समय में फ़रार अपराधी भू माफियाओं व रमेश सिंह काका की काफ़ी क़रीबी सहयोगी रही हैं सास साथ उनके आथीक साम्राज्य की पोषक भी बताई जाती हैं लेकिन ज़िलाधिकारी व प्रशासन के अधिकारियों ने लागातार कार्रवाई कर आज अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया।