
जरूरतमंदो के लिए नियमित रक्त दान करें : एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्म
तहसील कैंपस में 15 पटवारियों ने किया रक्तदान
डिंडौरी : 30 मई, 2025
शहपुरा तहसील प्रागंड में आज 30 मई 2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहपुरा एसडीएम श्री एश्वर्य वर्मा सहित 15 पटवारियों ने रक्तदान किया। इसके लिए सीबीएमओ श्री सतेन्द्र परस्ते ने ब्लड कलेक्शन एण्ड ट्रान्सर्पोटेशन वैन की व्यवस्था की। जिसमें सभी ने अपना-अपना रक्तदान किया। इस दौरान एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा ने सभी लोगो को संदेश देते हुए अपील किया कि जरूतमंदो के लिए नियमित रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। चूकि दुर्घटना व अन्य तरह की समस्या के दौरान यह रक्त बहुत काम आता है। इस दौरान डां राजीव साहू, डॉ. प्रभात अवधिया, श्री रामकृष्ण वरकडे, श्री लक्ष्मण चक्रवर्ती, श्री वीरेन्द्र पाल, दिशा टांडिया, शांति कुशवाहा, विवेक नामदेव, आशुतोष रजक, अमित मेहरा, पिंकी सिंह, रिचा गौतम, आंनद डेहरिया, पटवारी सोहन साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।