ताज़ा ख़बरें

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खालवा ब्लॉक के छात्र-छात्राओं ने ग्राम कालाआम कला में किया जल संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम

खास खबर

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खालवा ब्लॉक के छात्र-छात्राओं ने ग्राम कालाआम कला में किया जल संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम
खंडवा 28 मई, 2025 –
 मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत खालवा ब्लॉक के छात्र-छात्राओं और नवांकुर संस्था सत्य प्रबोधन सामाजिक शैक्षणिक संस्थान द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम कालाआम कला में एक विशेष बैठक (चौपाल) का आयोजन किया गया। इस चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व एवं इसके स्थायी उपायों की जानकारी दी गई।
चौपाल में उपस्थित विद्यार्थियों ने वर्षा जल संचयन, जल के विवेकपूर्ण उपयोग तथा पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। साथ ही, ग्राम में वर्तमान में चल रहे जल संरक्षण और वाटर हार्वेस्टिंग कार्यों में श्रमदान कर ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, कार्यक्रम में परामर्शदाता श्री मोहन मालवीय, श्री नेपाल सिंह पावर, श्री मोहन रोकड़े तथा ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा एक अतिरिक्त कक्षा का भी संचालन किया गया, जिसमें ग्रामीणों एवं युवाओं को जल संरक्षण से जुड़ी तकनीकों एवं व्यवहारिक उपायों की जानकारी दी गई एवं आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण की गतिविधि करने पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम न केवल जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा, बल्कि छात्रों की नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी सशक्त बनाने वाला साबित हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!